Manipur Henious Crime : मणिपुर घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, कहा सरकार करे कर्रवाई नहीं हम लेंगे एक्शन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Jul 2023 03:05 PM
- Updated 25 Oct 2023 11:27 PM
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए बर्बरतापूर्ण कृत्य की गूंज संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई आपत्तिजनक व दरिंदगी की घटना की कड़ी निंदा की है और उन्होंने सरकार से कहा है कि वे इस गम्भीर प्रकरण पर कार्यवाई करें,अन्यथा हम एक्शन लेंगे.
हाइलाइट्स
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिन्दगी का वीडियो वायरल के बाद सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त
सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह घटना बेहद व्यथित है, पूरी तरह अस्वीकार्य है
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि करें कर्रवाई अन्यथा हम लेंगे एक्शन
Supreme Court becomes strict on the manipur crime : मणिपुर हिंसा की चिंगारी पिछले तीनों महीने से दहक रही है.हाल ही में मणिपुर के कंगकोपी से एक वीडियो वायरल हुआ था.जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई जा रही है और उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा.वीडियो वायरल के बाद इसकी गूंज संसद तक पहुंची. वहीं अब सुप्रीमकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले में सरकार को कड़ी कार्यवाई के लिए कहा है.आगे आप खुद जानिए की सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा..
मणिपुर दरिंदगी घटना की गूंज संसद तक पहुंची
मणिपुर पहले से ही हिंसा की लपटों में जल रहा है. मणिपुर के कांगकोपि जिले से सोशल मीडिया पर दो महिलाओं के साथ दरिंदगी व आपत्तिजनक हरकत वाला वीडियो वायरल हुआ है.जिसपर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.मणिपुर घटना को लेकर संसद को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा.वहीं सुप्रीमकोर्ट भी इस मामले में सख्त रुख अपनाने के मूड में है.
सुप्रीमकोर्ट ने कहा ये घटना बेहद व्यथित करने वाली ,सरकार करे कार्यवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर में दो महिलाओं के साथ यह बर्बरतापूर्ण हरकत की गई उससे मन बेहद व्यथित हैं.यह पूरी तरह अस्वीकार्य है.सुप्रीम कोर्ट ने इस गम्भीर मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से सवाल किया है कि अबतक इस मामले में क्या कार्यवाई की गई. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर के गम्भीर प्रकरण पर कार्यवाई करने को कहा है.साथ ही कोर्ट ने सरकार को कार्यवाई के लिए थोड़ा समय भी दे दिया है.यदि उसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं होती है तो फिर कोर्ट एक्शन लेगी.
सुप्रीमकोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट की तलब ,प्रधानमंत्री ने कहा कड़ी कार्यवाई होगी
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह घटना मन को बेहद व्यथित करने वाली है.इस तरह की घटना अस्वीकार्य है यह बेहद दुखद है.संविधान और मानवाधिकार का सरासर उल्लंघन है.अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है ,कहा मैं बेहद दुखी हूं ,पूरा राष्ट्र भी शर्मिंदा है .उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी अरोपित को बख्शा नही जाएगा.कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Sp Mla Abu Azmi : सपा विधायक अबू आज़मी के बिगड़े बोल,मुझे एतराज है 'वन्दे मातरम' बोलने पर