महाराष्ट्र में सख़्त लॉकडाउन का ख़तरा मंडराया स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत
महाराष्ट्र में कोरोना के तेज़ी से बढ़ रहे मामलों से लोगों की चिंता बढ़ गई है।एक बार फ़िर से महाराष्ट्र में सख़्त लॉकडाउन लगाया जा सकता है ऐसे संकेत महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की तरफ़ से भी दिए गए हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..

डेस्क:महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है।रोज़ तेज़ी के साथ कोरोना का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है।जिसके चलते अब वहां की सरकार भी चिंतित हो उठी है।एक बार फ़िर से महाराष्ट्र के कुछ जिलों में सख़्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।ऐसे संकेत महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि लोगों को नियमों का पालन करने की आवश्यकता है।नियम का पालन नहीं करने को लेकर हम जुर्माना बढ़ा सकते हैं।
टोपे ने यह भी कहा कि एक बार मुख्यमंत्री, जिले के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक से बात करने के बाद कुछ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।Maharashtra corona updates
महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 11,141 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,19,727 हो गए, जबकि इस बीमारी से 38 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 52,478 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी थी। राज्य में शुक्रवार और शनिवार को संक्रमण के क्रमशः 10,216 और 10,187 मामले सामने आए थे।