Lucknow Murder: लिव इन महिला पार्टनर को गोलियों से छलनी कर ! खेल डाला प्रेमी ने खूनी खेल, जानिए हत्या की वजह
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Aug 2023 02:32 PM
- Updated 26 Sep 2023 08:06 PM
लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाले एक युवक ने फ्लैट में लिव इन महिला पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी और दरवाजे की कुंडी बंद कर फ़रार हो गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
हाइलाइट्स
लखनऊ में लिवइन महिला पार्टनर की गोली मारकर हत्या से हड़कम्प
युवक ने विवाद के बाद महिला पार्टनर की कर डाली हत्या, आरोपित गिरफ्तार
मौके पर पुलिस व फारेंसिक टीम मौजूद,आरोपित से की जा रही है पूछताछ
a young man shot dead his live in female partner : राजधानी लखनऊ में लिव इन महिला पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.गोली की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया.इस दौरान आरोपित युवक फ्लैट बंद कर फरार हो गया.आखिर युवक ने लिव इन पार्टनर में रहने वाली युवती की हत्या क्यों की.इस मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है.अरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर किस वजह से गोली मारी और क्यों.
लिव इन महिला पार्टनर की गोली मारकर हत्या
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाला ऋषभ ने फ्लैट में साथ में रहने वाली महिला मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी.बताया जा रहा कि महिला मित्र काफी समय से लिव इन रिलेशन में रह रही थी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किसी विवाद पर ऋषभ ने मार दी रिया को गोली
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में ऋषभ सिंह भदौरिया अपनी महिला पार्टनर रिया के साथ पैराडाइज अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट 203 में कई वर्षों से लिव इन में रह रहे थे.बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ था.जिसके बाद ऋषभ ने रिया की गोली मारकर हत्या कर दी.और बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया.परिजनों ने जब रिया को फोन किया तो कोई उत्तर नहीं मिला.
आरोप है रिया पर था शक और पहले से थी तलाकशुदा
घर पहुंचकर देखा तो बाहर से कुंडी लगी थी जैसे ही अंदर पहुंचे खून से लथपथ रिया का शव पड़ा हुआ था.रिया लखनऊ की रहने वाली थी.सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर एडीसीपी समेत फारेंसिक टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया.वहीं पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ़्तार कर लिया है.पूछताछ में कुछ बात यह भी सामने आई है कि रिया तलाकशुदा थी,और यह बात उसने ऋषभ से छिपाए रखी और रिया पर उसे शक भी था. तभी उसने यह घटना को अंजाम दे डाला.
एडीसीपी ने कहा आरोपित से पूछताछ जारी
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ फारेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए.एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां लिव इन में रह रही युवती की गोली मारी है जिसमें युवती की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.आरोपित को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है.