×
विज्ञापन

Kanpur HSRP News : वाहनों में लगवा लें एचएसआरपी,एक जून से देना पड़ेगा भारी जुर्माना

विज्ञापन

शासन के निर्देश के बाद भी अबतक एचएसआरपी नम्बर प्लेट की तरफ लोगों का रुझान नही दिखा है,जिसको लेकर अब डीसीपी ट्रैफिक ने 1 जून से कड़ी कार्यवाही की बात कही है.

हाइलाइट्स

एचएसआरपी नम्बर प्लेट्स लगवा लें वाहनों में

1 जून से चलाया जाएगा अभियान,पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना
पहली बार पकड़े जाने पर 5 हज़ार तो दूसरी बार 10 हज़ार लगेगा जुर्माना

Kanpur HighSecurity Number Plate Required :पुराने वाहनों में हाईसिक्यूरिटी नम्बर प्लेट का लगाना अनिवार्य है जिसको लेकर पहले भी निर्देश जारी किए गए थे, जिसकी तारीख भी निकल चुकी है फिर भी लोगों को ये प्लेट्स लगवाने का कुछ समय दिया गया था लेकिन इसका कड़ाई से पालन नही किया गया.

आपको बतादें कि हाईसिक्युरिटी नम्बर प्लेट्स 2019 के पहले वाहनों पर अनिवार्य की गई थी एचएसआरपी को लेकर शासन की ओर से हर सीरीज के नम्बर्स के लिए तीन-तीन माह का समय निर्गत हुआ था, लेकिन कानपुरवासी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे.जिसको लेकर कानपुर डीसीपी ट्रैफ़िक ने कड़े निर्देश दिए है.

विज्ञापन
विज्ञापन

1जून से अभियान चलाकर किया जाएगा जुर्माना

डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि सभी को अपने वाहनों में ये नम्बर प्लेट्स लगवाना अनिवार्य है और इसकी बराबर मॉनिटरिंग की जाएगी, वाहन चालकों को ये हाईसिक्यूरिटी प्लेट लगवाने के लिए समय दिया गया है,जिसके बाद अब 1 जून से एचएसआरपी को लेकर अभियान चलाया जाएगा जिसमे नम्बर प्लेट न लगवाने वालो पर जुर्माना किया जाएगा. पहली बार पकड़े जाने पर 5 हज़ार,दूसरी बार 10 हज़ार का जुर्माना होगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Kanpur HSRP News : वाहनों में लगवा लें एचएसआरपी,एक जून से देना पड़ेगा भारी जुर्माना

ये भी पढ़ें- Kanpur news : जानिए बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को क्यों सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- Kanpur summer news : हाय गर्मी,चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने किया जीना मुहाल


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।