SBI Agniveer Requirement: अब अग्निवीर योजना की तर्ज पर बैंकों में होगी भर्ती SBI ने बढ़ाया कदम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Aug 2022 03:04 PM
- Updated 30 Nov 2023 03:06 AM
सेना में अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती की तर्ज पर सरकारी बैंक भी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी करने जा रही है. देश की बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने इसके लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं और जल्द ही एक नई कंपनी की शुरुवात होगी. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (SBI Requirment Like Agniveer)
SBI Agniveer Requirment: बैंकिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने सेना की तर्ज पर अपने सेक्टर में अनुबंधित कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बढ़ते खर्च को कम करने को लेकर ये फैसला किया है. एसबीआई की इस योजना को RBI ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. इस योजना के तहत SBI एक नई कंपनी शुरू करेगी जो की सेना में Agniveer की तर्ज पर ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रबंधन करेगी
मीडिया को जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव DN Trivedi ने बताया की एसबीआई ऑपरेशन सपोर्ट सर्विसेज अनुबंध के आधार पर (bank agniveer scheme) अपने कर्मचारियों की नियुक्ति जरूर करेगी लेकिन स्थायी कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ उन्हें भी दिया जाएगा.
आपको बतादें कि SBI से पहले कई बैंकों ने ये प्रस्ताव पूर्व में RBI को दिए थे लेकिन उस दौरान उन्हें इसकी मंजूरी नहीं मिली थी लेकिन अब SBI को मिली मंजूरी के बाद भारतीय बैंकिंग सेक्टर की सभी बैंक आरबीआई से ऐसी सब्सिडियरी के लिए मंजूरी मांग सकते हैं
ये भी पढ़ें- Fatehpur के Flipkart एजेंसी में लूट का पुलिस ने किया खुलासा कैशियर ने ही रचा था षड्यंत्र