Hardoi Tractor Hadasa:किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी में डूबी तलाश जारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Aug 2022 08:16 PM
- Updated 19 Sep 2023 04:00 AM
यूपी के हरदोई में शनिवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. किसानों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ गर्रा नदी में गिर गया. जिसमें क़रीब दो दर्जन लोग डूब गए हैं. जिनमें से कुछ ने तैरकर अपनी जान बचा ली है. मौक़े पर एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. (Hardoi Tractor Accident Garra River)
Hardoi News: शनिवार को यूपी के हरदोई ज़िले में एक भयंकर दर्दनाक हादसा हो गया. एक ट्राली लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. ट्राली में करीब 25-30 लोग सवार थे. घटना से पूरे जिले (Hardoi News) में हड़कंप मचा हुआ है. मौक़े पर डीएम एसपी (Hardoi DM SP) सहित राहत बचाव कार्य की टीमें लगी हुई हैं. ट्राली में सवार अधिकांश लोग किसान थे जो मंडी से वापस अपने गांव जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार बेगराजपुर गांव के लोग पाली कस्बे में निजामपुर की पुलिया के पास स्थित मंडी में खीरा बेंचने के लिए आए थे.दोपहर डेढ़ बजे किसान ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने गांव के लिए मंडी से रवाना हुए थे.
तभी शाहाबाद-पाली मार्ग पर गर्रा नदी (Garra River Hardoi) के पुल पर ट्रैक्टर का अगला पहिया खुल गया जिसके चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. इन दिनों नदी में पानी ज़्यादा होने के चलते लोग डूबने लगे. सूचना पर जिले का पूरा प्रशानिक अमला मौक़े पर राहत बचाव कार्य मे जुटा हुआ है. ख़बर लिखे जाने तक डूबने की वजह से सात लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. 13 लोगों ने तैरकर अपनी बचा ली है. शेष लोगों को ढूढ़ने का प्रयास जारी है. NDRF औऱ SDRF की टीमें डूबे लोगों की तलाश में जुटी हुईं हैं.
ये भी पढ़ें- Prayagraj Viral Video: लड़की से मसाज कराते चौकी इंचार्ज का वीडियो हुआ वायरल SSP ने कहा
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat PM Report: बीजेपी नेता व ऐक्ट्रेस सोनाली फोगाट मौत मामले में पुलिस का खुलासा