Fatehpur Murder News : फतेहपुर में व्यापारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पत्नी से पूछताछ
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Jan 2023 12:41 PM
- Updated 25 Oct 2023 07:33 AM
फतेहपुर के बिंदकी कस्बे में रविवार रात एक व्यापारी की घर के भीतर ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई, घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान मय फ़ोर्स मौक़े पर पहुँचें, एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
Fatehpur Murder News : फतेहपुर के बिंदकी कस्बे में रविवार देर रात घर के भीतर एक व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, मृतक व्यापारी की मां की सूचना पर देर रात पुलिस मौक़े पर पहुँचीं, एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर मौक़ा मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के निवासी अमित गुप्ता मुंबई में धागा बनाने वाली फैक्ट्री लगाए हुए हैं, पत्नी औऱ बच्चों सहित वह कई सालों से मुंबई में रहते हैं. अभी एक हफ्ते पहले ही वह मुंबई से बिंदकी आ गए थे. लेकिन पत्नी औऱ बच्चे वहीं मुंबई में थे. पत्नी पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ रविवार को दिन में मुंबई से बिंदकी पहुँच गई थी. औऱ फिर देर रात अमित गुप्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई.
पत्नी पर शक..
घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी की हत्या किसी धारदार हथियार से हमला कर की गई है, जिस कमरे में लाश मिली वहां बाहर से पहुँचने का कोई रास्ता नहीं है. हत्या के पीछे घर के किसी सदस्य का हाँथ हो सकता है. उन्होंने बताया की शुरुआती जाँच में पता चला है कि पति पत्नी के बीच विवाद होता था. पत्नी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar In UP : यूपी आ रहे हैं बाबा बागेश्वर इस ज़िले में लगेगा दरबार
ये भी पढ़ें- Fatehpur Delivery Boy Accident : फतेहपुर में पार्सल लेकर जा रहे डिलवरी बॉय की सड़क हादसे में मौत