UP Road Accident News: यूपी के गाजीपुर में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Sep 2022 11:17 AM
- Updated 12 Nov 2023 10:38 PM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in UP) हो गया. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग बाल बाल बचे.एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है (Road Accident in Ghazipur district UP)
Uttar Pradesh Ghazipur Road Accident News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in UP) हो गया. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग बाल बाल बचे.एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है. (Up Road Accident in Ghazipur District)
कैसे हुआ ये हादसा? (Road Accident in Ghazipur)
गाजीपुर (Ghazipur News) में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग हादसे के दौरान बच गए. मामला गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना (Jangeerpur Thana) क्षेत्र के मिठ्ठापारा (Miththapara) गांव के पास बने फोरलेन का है जहां सुबह टहलने गए तीन लोग हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक़ मिठ्ठापारा गांव के निवासी अच्छेलाल यादव, विनोद यादव और दिवाकर गुरुवार सुबह गांव के पास में बने फ्लाईओवर पर टहल रहे थे तभी एक अनियंत्रित कार ने इनको टक्कर मार दी जिससे इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग मामूली चोट से बाल बाल बचे. (Up Road Accident)
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समुचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं. (Road Accident in Ghazipur)
ये भी पढ़ें- Patakha Ban News: 2023 तक लगा पटाख़ों पर प्रतिबंध बिना पटाख़ों के मनेगी दीवाली
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News: पत्नी की हत्या कर गोद में सिर रखकर रोता रहा रात भर