Corona Nasal Vaccine Rate नेजल वैक्सीन का सरकार ने निर्धारित किया रेट, रुपए खर्च कर जनवरी से लगवा सकेंगें
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Dec 2022 05:33 PM
- Updated 13 Sep 2023 08:19 PM
Corona Nasal Vaccine Rate कोरोना की नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने इसका रेट निर्धारण भी कर दिया है. सरकारी औऱ प्राइवेट अस्पतालों का अलग अलग रेट तय किया गया है.
Corona Nasal vaccine Rate : कोरोना की नेज़ल वैक्सीन को स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने अब इसका रेट निर्धारण भी कर दिया है. सरकारी अस्पताल में लगवाने पर आपको 325 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसका रेट 800 रुपए होगा. इस वैक्सीन को आप जनवरी के आख़री हफ़्ते से लगवा सकेंगें
कौन लगवा सकता है..
कोविन प्लेटफॉर्म पर अब ये नेज़ल वैक्सीन भी उपलब्ध होगी.ये वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी.नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज पर लगाया जाएगा.
भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को सरकार ने इस साल 6 सितंबर को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी थी.हालांकि, अब तक ये वैक्सीन लगाई नहीं जा रही थी.अब इसे कोविन पोर्टल पर लिस्टेड करने की मंजूरी भी मिल गई है.
इस वैक्सीन को लेकर दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है.इसलिए यह वैक्सीन कोरोना के मामले में बेहद असरदार साबित हो सकती है.इस वैक्सीन को लगाने के लिए सूई की जरूरत नहीं होगी और न ही हेल्थवर्कर्स को ज्यादा ट्रेनिंग देने की जरूरत होगी.
भारत बायोटेक के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर कृष्णा इल्ला ने कहा यह व्यक्ति भारत की पहली ऐसी वैक्सीन होगी जिसमें डीजल की जरूरत नहीं.भारत के पास प्रकाशनरी डोज के लिए एक और बेहतर विकल्प मिल गया है.
कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा ज्यादा मात्रा में नेजल वैक्सीन खरीदने पर केंद्र व राज्य सरकारों को 325 रुपये प्रति डोज दिया जाएगा.साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इस वैक्सीन को तीन फेज ट्रायल किया गया जो कामयाब रहे.
यह वैक्सीन हिटरोलोगस यानि ऐसे किसी भी व्यक्ति को दी जा सकती है जिसने कोविशील्ड या फिर कोवैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है. यह नाक से दी जानी वाली इन्नोवैक वैक्सीन दोनों ही तरह के लोगों पर कारगर होगी. यह बूस्टर डोज की तरह दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Corona Updates : केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र, ऑक्सीजन औऱ वेंटिलेटर दुरुस्त रखें.!
ये भी पढ़ें- Corona Latest News : कोरोना की आहट से यूपी दिल्ली में सरकार की अहम बैठकें, शुरु हुआ पाबंदियों का दौर