Coimbatore DIG Suicide : कोयम्बटूर के डीआईजी C Vijayakumar ने खुद को किया शूट ! पुलिस महकमे में शोक की लहर-सीएम ने जताया दुःख
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Jul 2023 03:50 PM
- Updated 11 Nov 2023 11:42 PM
कोयम्बटूर के डीआईजी सी विजयकुमार ने अपने ऑफिस में खुद की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.वहीं इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आख़िर उन्होंने खुदकुशी क्यों कि क्या इसके पीछे की वजह रही यह आगे की जांच में साफ हो सकेगा
हाइलाइट्स
कोयम्बटूर डीआईजी रेंज सी विजयकुमार ने किया सुसाइड
केम्प कार्यालय में जवान से ली पिस्टल और मार ली गोली, वजह बताई जा रही डिप्रेशन
तमिलनाडु सीएम ने जताया गहरा दुख, पुलिस महकमे में शोक की लहर
Coimbatore DIG C Vijaya kumar Allegedly Kills Self Probe On : तमिलनाडु के कोयम्बटूर में तैनात आईपीएस अधिकारी के सुसाइड की खबर सामने आई है.इतने बड़े पद पर आसीन आईपीएस अधिकारी ने क्यों जीवन से रुख मोड़ लिया. इस तरह की हरकत की वजह क्या रही होगी ये बड़ा सवाल है.अक्सर ऐसी खबर सामने आती है पुलिस के बड़े अधिकारी क्यों ऐसा कदम उठा रहे हैं.क्या सर्विस के दौरान ज्यादा ही तनाव में रहते हैं.इस पर काउंसिलिंग की आवश्यकता है.
कोयम्बटूर रेंज के डीआईजी ने की आत्महत्या
कोयम्बटूर रेंज के डीआईजी सी विजयकुमार ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में सुबह के समय पिस्टल से खुद को शूट कर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल तमिलनाडु के कोयम्बटूर में डीआईजी के रूप में तैनात सी विजय कुमार 2009 बैच के आईपीएस थे.बताया जा रहा कि आज सुबह अपने केम्प कार्यालय में पहुँच कर निजी सुरक्षा में लगे जवान से पिस्टल मांग कर बाहर निकल आए. जहाँ उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
सुसाइड की वजह डिप्रेशन
अन्य पुलिसकर्मियों ने इस घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी.वे सभी घटनास्थल पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.पुलिस सूत्रों की माने तो कहीं न कहीं ये निकलकर आया है कि वे कई दिनों से ठीक से सो नहीं पा रहे थे और डिप्रेशन में थे.
कौन थे आईपीएस सी विजयकुमार
आईपीएस सी विजयकुमार 2009 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. 6 जनवरी 2023 को कोयम्बटूर रेंज के बतौर डीआईजी के रूप में कार्यभार संभाला था. इससे पहले सी विजयकुमार कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक रहे. बाद में उन्हें प्रमोट किया गया और कोयंबटूर रेंज में डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई.
तमिलनाडु सीएम ने जताया दुख
डीआईजी सी विजयकुमार के सुसाइड की घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है वहीं
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है. एक अच्छे अधिकारी की मौत से हम दुखी है.उनका निधन से पुलिस विभाग को बड़ा नुकसान है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा- वह सी विजयकुमार की मौत की खबर सुनकर दुखी हैं ,विजयकुमार तमिलनाडु पुलिस को एक अच्छे स्थान पर ले गए .परिवार, दोस्तों और पुलिस बल के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Tomato Stolen : टमाटर लाल का असर यहां ! खेत से ढाई लाख रुपये के टमाटर उड़ा ले गए चोर