×
विज्ञापन

CM Yogi OSD Death: मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत पत्नी अस्पताल में भर्ती

विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की गुरुवार देर रात बस्ती ज़िले में सड़क हादसे में मौत हो गई है.घटना देर रात करीब एक बजे की है.वह पत्नी के साथ गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे.हादसे में पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हो गईं हैं.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (CM Yogi Adityanath OSD Death accident in basti)

CM OSD Moti Lal Singh: मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी मोती लाल सिंह की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. उनके साथ गाड़ी में मौजूद पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हो गईं हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय गोरखपुर (CM Office Gorakhpur) के ओएसडी मोती लाल सिंह (OSD Moti Lal Singh) गुरुवार रात गोरखपुर से लखनऊ अपनी चार पहिया गाड़ी से आ रहे थे. साथ में पत्नी भी मौजूद थीं.

गाड़ी जब बस्ती ज़िले (Basti Road Accident) के खजौला के पास पहुँचीं तो नेशनल हाइवे में किसी आवारा पशु को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि मोती लाल सिंह (Moti Lal Singh) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. उनकी पत्नी औऱ ड्राइवर को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर दुःख जताया है. योगी आदित्यनाथ ऑफिस (Yogi Adityanath Office) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा लिखा गया है कि-"CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है.महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.ॐ शांति!

ये भी पढ़ें- IND VS PAK Match Date: एशिया कप में एक नहीं तीन बार आमने सामने हो सकते हैं भारत पाकिस्तान जानें कैसे

ये भी पढ़ें- MLA Abbas Ansari: मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास भगोड़ा घोषित राजभर की पार्टी से है विधायक

ये भी पढ़ें- मकर कुंभ मीन सहित सभी राशियों का जानें Aaj Ka Rashifal


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।