CM Yogi OSD Death: मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत पत्नी अस्पताल में भर्ती
On
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की गुरुवार देर रात बस्ती ज़िले में सड़क हादसे में मौत हो गई है.घटना देर रात करीब एक बजे की है.वह पत्नी के साथ गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे.हादसे में पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हो गईं हैं.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (CM Yogi Adityanath OSD Death accident in basti)
CM OSD Moti Lal Singh: मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी मोती लाल सिंह की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. उनके साथ गाड़ी में मौजूद पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हो गईं हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी जब बस्ती ज़िले (Basti Road Accident) के खजौला के पास पहुँचीं तो नेशनल हाइवे में किसी आवारा पशु को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि मोती लाल सिंह (Moti Lal Singh) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. उनकी पत्नी औऱ ड्राइवर को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Tags:
Latest News
15 Dec 2025 09:44:17
आज सफला एकादशी का पावन दिन है. यह तिथि भगवान विष्णु की विशेष कृपा दिलाने वाली मानी जाती है. व्रत,...
