Bundelakhnd Express Way Accident News : हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से जिंदा जल गए कार सवार तीन दोस्त राख बन गई हड्डियां
On
बुधवार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार तीन दोस्तों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
Bundelakhnd Express Way Accident News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई, ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई और उसमें सवार तीन लोग कार के भीतर ही जिंदा जलकर खत्म हो गए. हादसा इतना भयंकर था कि कार के भीतर से तीनों शवों के कुछ अवशेष ही मिले हैं. शरीर की हड्डियां तक आग से राख में तब्दील हो गई.

बताया जा रहा है कि जालौन के माधवगढ़ गसिहारी गांव निवासी राजेश, जितेंद्र औऱ शरीफ़ तीनों दोस्त थे, अक्सर तीनों का एक साथ आना जाना लगा रहता था. मृतक जितेंद्र का भाई धर्मेंद्र किसी मामले में जेल में बन्द है, उसी की जमानत के लिए तीनों अक्सर इलाहाबाद हाईकोर्ट तारीखों पर जाया करते थे.
Tags:
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 00:00:36
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बनरसी गांव में उस समय हलचल मच गई जब मजिस्ट्रेट दुल्हन तारा शुक्ला अपने...
