Bhadrapad Amavasya 2020:जानें भादों मास की अमावस्या का महत्व..!
On
भाद्र मास की अमावस्या की तिथि 18 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक है..इस अमावस्या का क्या महत्व है..आइए जानते हैं,युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
डेस्क:भाद्र मास की अमावस्या का हिन्दू धर्म शास्त्रों में बड़ा महत्व बताया गया है।यह अमावस्या इस साल 18 और 19 अगस्त को पड़ रही है।कई लोग अमावस्या 18 को मना रहें जबकि कुछ लोग उदयातिथि के चलते 19 अगस्त को अमावस्या मना रहें हैं।

मान्यता के अनुसार, भाद्रपद अमावस्या के दिन दान-पुण्य एवं पितरों की शांति के लिए तर्पण एवं व्रत करने का महत्व है। शास्त्रों में भाद्रपद अमावस्या कालसर्प दोष मुक्ति के लिए भी श्रेष्ठ मानी गयी है। इस दिन पितरों की शांति के लिए कुछ विशेष कार्य करने चाहिए। amavasya
Read More: पितृ पक्ष 2025: नमक, तेल से लेकर झाड़ू तक, इन चीजों की खरीदारी से बचें वरना लग सकता है पितृ दोष
भाद्रपद अमावस्या आरंभ- 18 अगस्त 2020 को 10:41 AM से।भाद्रपद अमावस्या समाप्त- 19 अगस्त 2020 को 08:11 AM तक।
Tags:
Latest News
05 Dec 2025 10:18:32
फतेहपुर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 2010 जोड़ों ने आवेदन किया, लेकिन जांच में 308 पहले से शादीशुदा जोड़े...
