Aryan Khan Latest News:आर्यन खान की जमानत मंजूर होंगें जेल से रिहा
आर्यन खान की जमानत मंजूर हो गई है.गुरुवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उनकी जमानत को मंजूर कर दिया है.जिसके बाद अब आर्यन खान के जेल से रिहा होने का रास्ता साफ़ हो गया है. Aryan Khan bail granted shahrukh khan son bail granted

Aryan Khan Latest News:ड्रग मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उनके साथ गिरफ्तार दो अन्य की भी जमानत मंजूर हो गई है. उल्लेखनीय है कि आर्यन खान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बड़े बेटे हैं.ये मामला शुरू से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.निचली अदालत से आर्यन खान की जमानत नामंजूर हो गई थी.आर्यन सहित आठ लोगों को एनसीबी द्वारा बीते 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.तब से अब तक सभी जेल में हैं. Aryan Khan Bail
आर्यन खान का केस लड़ रहे देश के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के अनुसार, आर्यन, अरबाज और मुनमुन, तीनों को जमानत मिलने के बाद कल या परसों तक जेल से रिहा किया जाएगा. बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन की ओर से पेश हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि ' कोर्ट की ओर से ऑर्डर रिलीज होने के बाद वे (आर्यन,अरबाज और मुनमुन) जेल से बाहर आएंगे.मेरे लिए यह रेगुलर केस की तरह है.मैं इस बात से खुश हूं कि उसे बेल मिल गई.' aryan khan bail news