IAS Tina Dabi अब इनसे करने जा रही हैं शादी दोनों के बीच है 14 साल का अंतर
यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी एक बार फ़िर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल टीना एक बार फ़िर शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट. IAS Tina Dabi Marrige News
UPSC Topper Tina Dabi News: साल 2016 में यूपीएससी टॉप (2016 UPSC Topper) करने वाली आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफ़ी चर्चा में रहीं हैं.उसी साल के टॉपर रहे अतहर आमिर (IAS Athar Amir) के साथ उन्होंने साल 2018 में शादी कर ली थी. लेकिन उनकी शादी- शुदा जिंदगी ज़्यादा दिनों तक ठीक चल नहीं पाई औऱ दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आम हो गईं. दोनों अलग रहने लगे औऱ फिर 2020 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था. इस बीच एक बार फ़िर से टीना की शादी की खबरें सामने आ रहीं हैं. वह दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं.Tina Dabi Marry News
कौन बनेगा टीना का हमसफ़र..
टीना डाबी अब किसके साथ सात फेरे लेने जा रहीं हैं.दरअसल वह शख्स भी आईएएस है.रिपोर्ट के अनुसार टीना आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रहीं हैं. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर की है.इन फोटो में कैप्शन में लिखा है वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो. दोनों ने लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं और हाथों में हाथ लिए मुस्कुरा रहे हैं. वहीं हैशटैग में लिखा है फियांसे.
प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस अफ़सर हैं.प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ.वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं.यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले प्रदीप MBBS रह चुके हैं.
वहीं टीना का जन्म 9 नवम्बर 1993 को हुआ था. दोनों के बीच उम्र के फ़ासले की बात करें तो टीना अपने होने वाले पति से क़रीब 14 साल छोटी हैं.Tina Dabi Latest News