Health Tips: बदलते मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान ! अपनाएं ये टिप्स

अब मौसम बदलने (Weather Changed) लगा है. कड़ी धूप पड़ने लगी है. इस बदलते हुए मौसम का असर सबसे ज्यादा बच्चों के सेहत (Childrens health) पर पड़ता है क्योंकि बच्चे अपने मन के मालिक होते हैं यही कारण है कि अक्सर बच्चे इसी मौसम में बीमार पड़ते हैं लेकिन यदि बच्चा 3 दिन से ज्यादा बीमार रहता है तो इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर को जरूर दिखाएं नहीं तो इन्फेक्शन और पानी की वजह से बच्चा काफी बीमार पड़ सकता है.
मौसम में हो रहा लगातार परिवर्तन
अब मौसम में परिवर्तन होने लगा है सुबह-शाम की हल्की ठंडी हवाएं और दोपहर की तेज गर्मी मिलकर शरीर का तापमान बिगाड़ देती हैं ऐसे में छोटे बच्चे इसका ज्यादा शिकार होते हैं क्योंकि ठंडे पानी से नहाना और फिर आइसक्रीम, फ्रूटी, कोल्ड ड्रिंक का सेवन करना बच्चों के लिए काफी हानिकारक साबित होता है ऐसे में बच्चे खूब बीमार पड़ते हैं उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत बनी रहती है ऐसे में आप सभी को अपने बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
बदलते मौसम का शिकार होते हैं बच्चे

बढ़ जाता है इन्फेक्शन का खतरा
क्योंकि बच्चे छोटे होते हैं इसलिए उनका शरीर भी बड़ों के मुकाबले काफी कमजोर होता है इसलिए उन्हें इन्फेक्शन खतरा ज्यादा रहता है ऐसे में बच्चों में कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न होने लगते हैं जैसे वीकनेस, डिहाइड्रेशन और डायरिया का खतरा भी बना रहता है ऐसे में आप डॉक्टर को जाकर परामर्श लेते समय पर बच्चों को दवा खिलाए खाने-पीने का ध्यान दें और जितना हो सके उनके शरीर में पानी की कमी न होने दें क्योंकि कभी-कभी यह बड़ी बीमारी भी साबित हो सकता है.