UP:फतेहपुर में कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ टीम एलर्ट..सुनिए डॉ अब्दुल्लाह के साथ पूरा इंटरव्यू।
विश्व के कई देशों में कोरोनो वायरस को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है।भारत में भी इस वायरस को लेकर लोगों के बीच में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं..कोरोनो वायरस पर लोगों को सही व सटीक जानकारी मिल सके इसके लिए पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर:चीन से निकला कोरोना वायरस (corona virus) अब विश्व के कई देशों में अपना असर दिखा रहा है।भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।देश में अब तक कोरोना के कुल 27 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।हालांकि भारत में अब तक कोरोना वायरस से किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। (corona virus news)
ये भी पढ़े-UP:प्रस्तावित फतेहपुर महोत्सव हुआ रद्द..ये रही वजह..!
यूपी में भी कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ़ से एडवाइजरी जारी की गई है।गुरुवार को फतेहपुर जिला अस्पताल में जिला महामारी विज्ञानी के पद पर तैनात डॉक्टर अब्दुल्लाह ने युगान्तर प्रवाह से एक्सक्लुसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी साझा की।(सम्बंधित वीडियो आप ख़बर की शुरुआत में देख सकते हैं)
बातचीत करते हुए डॉक्टर अब्दुल्लाह ने बताया कि कोरोना एक तरह वायरस है जो शरीर को बीमार बनाता है।इसके प्रमुख लक्षण बुखार आना, खांसी आना, व सांस लेने में तकलीफ़ होना है।लेक़िन शर्त ये है कि इन लक्षणों वाले व्यक्ति ने हाल ही में चीन, इटली, थाईलैंड सहित चिन्हित 12 देशों में से किसी भी एक देश की यात्रा की हो। (corona virus in fatehpur)
जहां तक फतेहपुर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो डॉक्टर अब्दुल्लाह ने बताया कि अब तक सरकार द्वारा कुल 7 ऐसे लोगों की सूचना ज़िले के स्वास्थ विभाग को पहुंचाई गई थी।जो विदेश से भारत लौट रहे थे।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक फतेहपुर में किसी भी तरह का कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।लेक़िन विदेशों से आ रहे यात्रियों का परीक्षण कर उनको 28 दिनों तक डॉक्टरों की पूरी निगरानी में रखा जा रहा है।फतेहपुर जिला अस्पताल में भी इसके लिए एक अलग से 10 बेड का एक इन्सुलेशन वार्ड बनाया गया है।जहां पांच वेंटिलेटर भी लगाए गए हैं।साथ ही डॉक्टरों की एक टीम भी नामित की गई है।
डॉक्टर अब्दुल्लाह ने बताया कि फतेहपुर में अब तक दो लोग चीन से यात्रा करके लौटे हैं।लेकिन उनके अंदर कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं दिखे।बावजूद इसके उनको डॉक्टरों की निगरानी में 28 दिनों तक रखा गया था।लेक़िन उनके अंदर कोरोना का वायरस नहीं मिला।
कैसे करें बचाव..
डॉक्टर अब्दुल्लाह ने बताया कि इस वायरस से बचने के लिए लोगों को कई तरह की सावधानियाँ बरतनी चाहिए जैसे किसी व्यक्ति को खांसी आ रही है तो उससे दूर रहें।हाँथ दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह से धुले।सम्भव हो तो हाँथ धुलने वाला लिक्विड ( सेनेटाइजर) अपने पास रखें।खांसते या छींकते वक़्त मुंह में कोई कपड़ा या रुमाल रखें।भीड़ भाड़ वाले इलाकों जैसे मेले आदि में जाने से बचें।