Tejasswi Prakash Bigg Boss 15 Winner:कौन हैं तेजस्वी प्रकाश जिन्होंने जीता है बिग बॉस 15 का ख़िताब
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले 30 जनवरी की रात प्रसारित हुआ.तेजस्वी प्रकाश इस सीजन की विजेता बनी हैं.आइए जानते हैं इनके बारे में. Tejasswi prakash bigg boss 15 winner biography

Bigg Boss 15 Winner Tejaswi Prakash:टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 15 वां सीजन 30 जनवरी की रात से समाप्त हो गया. रविवार रात प्रसारित हुए शो के ग्रैंड फ़िनाले में विजेता के नाम का ऐलान हुआ. इस सीजन की विजेता रहीं तेजस्वी प्रकाश.
ग्रैंड फिनाले में सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी, सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी, सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया, सीजन 7 की विनर गौहर खान और सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक को शामिल किया गया था.

तेजस्वी प्रकाश कौन हैं..
तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर इंजीनियर की थी.लेकिन बाद में उनका रुझान एक्टिंग की तरफ़ हो गया. 10 जून 1992 को पैदा हुईं तेजस्वी (Tejasswi Prakash Birthday) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में टीवी शो ‘2612’ से की थी.
इसके बाद तेजस्वी प्रकाश ने ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’, ‘स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया. टीवी सीरियल स्वरागिनी से तेजस्वी प्रकाश को काफी प्रसिद्धि मिली.इसमें उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. Tejaswi Prakash Acting Carrier Tejasvi prakash kaun hai
साल 2020 में तेजस्वी प्रकाश ने रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया. इस शो में तेजस्वी प्रकाश ने कई दमदार स्टंट को पूरा किया. उनकी हिम्मत और दिलेरी से शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी खासे प्रभावित थे. हालांकि फाइनल से पहले एक स्टंट के दौरान चोंट लगने से तेजस्वी प्रकाश को शो से बाहर होना पड़ा.
साल 2021 में तेजस्वी प्रकाश टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन का हिस्सा बनीं औऱ न सिर्फ़ शो का हिस्सा बल्कि इस 15 वें सीजन की विजेता भी बनीं ( Bigg Boss 15 Winner Tejasvi Prakash Biography In Hindi)