Indian idol 11 Winner:सड़क पर बूट पॉलिश से लेकर सुरों के विजेता बनने तक की कहानी..!
रविवार रात सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीज़न 11 का ग्रैंड फ़िनाले एपीसोड प्रसारित हुआ और विजेता की घोषणा हुई..इस सीज़न के विजेता सनी हिंदुस्तानी बने..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का ग्यारहवां सीज़न ग्रैंड फिनाले रविवार रात सम्पन्न हुआ।शानदार फ़िनाले के साथ शो की समाप्ति हुई और इस सीजन के विजेता की घोषणा हुई। ( indian idol 11 winner)
इस सीज़न के विजेता सनी हिंदुस्तानी बने। सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला।शो के फिनाले में कंटेस्टेंट्स का परिवार भी मौजूद था।वहीं, शो में पहले रनरअप रोहित राउत और दूसरी रनरअप ओंकना मुखर्जी रहें।
'इंडियन आइडल' में दोनों रनरअप को 5-5 लाख रुपये का इनाम दिया गया।तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः अदरीश घोष और रिधम कल्याण रहे। (sunny hindushtani)
ये भी पढ़े-मनोरंजन:सपना चौधरी के शादी की अटकलें तेज..तैयारियों में जुटा परिवार..!
सनी पंजाब के भटिंडा से हैं।सनी तब से सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक रहे जब से वह ऑडिशन में नजर आए थे।शो में बताया गया है कि सनी बेहद ही ग़रीब परिवार से है।अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह सड़क किनारे बूट पॉलिश का काम करते थे।वहीं उनकी माँ गुब्बारे बेचने का काम करती थीं।सनी को प्रसिद्ध गायक नुशरत फतेह अली खान का पुर्नजन्म बताया जा रहा है।सनी की आवाज़ काफ़ी हद तक नुसरत फतेह से अली मिलती है और उनका गाने का अंदाज भी उन्हीं की तरह है।