Sudhir Chaudhary Resign:पत्रकार सुधीर चौधरी ZEE Media समूह से हुए अलग जानें इसके पीछे की वज़ह

टीवी न्यूज चैनल के देश के चर्चित एंकर व पत्रकार सुधीर चौधरी ने लगातार दस सालों तक जी मीडिया समूह से जुड़े रहने के बाद कम्पनी से इस्तीफा दे दिया है.पढ़ें उनके इस्तीफ़े के पीछे की वज़ह. Sudhir Chaudhary Tv Journalist resigned zee media company
Sudhir Chaudhary Latest News: टीवी पत्रकारिता जगत के जाने माने एंकर व देश के चर्चित पत्रकार सुधीर चौधरी जी मीडिया समूह से अलग हो गए हैं. लगातार दस सालों तक जी से जुड़े रहे सुधीर वर्तमान में जी मीडिया समूह के क्लस्टर 1 में सीईओ के पद पर तैनात थे.ज़ी न्यूज़ पर प्राइम टाइम में प्रसारित होने वाले शो डीएनए (DNA) को भी वह होस्ट करते थे. यह शो पूरे देश में काफी चर्चित है.

सुधीर चौधरी के इस्तीफे (Sudhir Chaudhary Resign) के बाद अब जी मीडिया समूह के मालिक सुभाष चंद्रा का भी एक पत्र सामने आया है.जिसमें उन्होंने कहा, “मैं सुधीर को दो दिनों से मनाने की कोशिश कर रहा हूँ.लेकिन वह अपनी फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल कर अपना खुद का एक वेंचर शुरू करना चाहते हैं.मैं उनकी उन्नति के रास्ते में नहीं आना चाहता था, इसलिए मैंने इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं.” इसके साथ ही उन्होंने 8 जुलाई को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सुधीर चौधरी के लिए फेयरवेल डिनर का आयोजन करने के लिए भी कहा है. Sudhir Chaudhary Ka Zee News Se Istifa
कयास लगाए जा रहें हैं सुधीर चौधरी स्वयं का अपना एक टीवी न्यूज चैनल लांच करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी के चलते उन्होंने जी मीडिया समूह से इस्तीफा दिया है. हालांकि सुधीर ने अपने प्रशंसकों से सिर्फ इतना कहा है कि शीघ्र ही मुलाकात होगी.