
Rishi Kapoor Last Film Name: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की लास्ट फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौक़े पर उनकी लास्ट फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है.rishi kapoor last film name

Rishi Kapoor Last Film Name:बॉलीवुड के सुपस्टार एक्टर रहे ऋषि कपूर का 4 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाता है।हालांकि अब वह इस दुनियां में नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें इस दिन याद करते हैं।इस मौक़े पर उनकी लास्ट फ़िल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।फ़िल्म का नाम है 'शर्मा जी नमकीन' इस फ़िल्म की शूटिंग ऋषि कपूर पूरी नहीं कर पाए थे औऱ उनका देहांत हो गया था।उनके बचे हिस्से का रोल परेश रावल ने निभाया है।rishi kapoor last film name
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे।उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी कर ही ली थी।लेकिन अप्रैल में उनका निधन हो गया था।इसके बाद फिल्म की बाकी बची हुई शूटिंग नहीं हो पाई थी।इसके बाद फिल्म के निर्माता ने ऋषि कपूर की जगह परेश रावल को फिल्म में लेने का फैसला किया। rishi kapoor film sharma ji ki namkeen
ऋषि कपूर के जन्मदिन के दिन फ़िल्म के पोस्टर को आलिया भट्ट,फ़रहान अख़्तर ने सोशल मीडिया में शेयर कर इसकी जानकारी दी।बता दें कि इस फ़िल्म के सह निर्माता भी फ़रहान अख्तर हैं। rishi kapoor last film name