Pathan 100 Cr Collection : पठान फ़िल्म ने की धुआंधार कमाई, कई रिकार्ड टूटे
On
तमाम कंट्रोवर्सी के बीच रिलीज़ हुई शाहरुख खान दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म पठान बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के मामले में जमकर धमाल मचाए हुए है, फ़िल्म ने दो दिनों के भीतर ही कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.
Pathan Film Ki Kmai : बॉलीवुड की पठान फ़िल्म ने कमाई के मामले में कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं, रिलीज़ के बाद दो दिनों के भीतर ही फ़िल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. कई तरह की कंट्रोवर्सी के बीच रिलीज़ हुई पठान की शुरुआती कमाई से निर्माता निर्देशको ने राहत की सांस ली है.

शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण के अलावा इस फ़िल्म में जान अब्राहम, आशुतोष राणा, उर्मिला मांतोडकर ने भी अहम रोल अदा किया है
Tags:
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
