मनोरंजन:क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने की इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस से सगाई..रोमांटिक फ़ोटो शेयर कर दी जानकारी..!
On
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली है।बुधवार को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फ़ोटो शेयर कर उन्होंने इसकी जानकारी दी..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:आख़िरकार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या(hardik pandya) ने तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए अपनी जिंदगी के एक अहम पल की जानकारी सार्वजनिक कर दी।

ये भी पढ़े-मनोरंजन:शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं सपना चौधरी..कौन है वो..?
ये भी पढ़े-indian idol 11 के सेट पर पति अजय देवगन संग पहुंची काजोल ने किया ये खुलासा..!
उन्होंने ऐक्ट्रेस नताशा (natasha) से सगाई की है।बताया जा रहा है पिछले काफी दिनों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
बात करें नताशा की तो नताशा को सबसे पहले प्रकाश झा की फिल्म में आइटम नंबर करते देखा गया था। लेकिन नताशा को पहचान मिली है डीजे वाले बाबू गाने से। इसके बाद नताशा को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 में भी देखा गया था। वहीं हाल ही में नताशा टीवी रियलिटी शो नच बलिये में टेलीविजन एक्टर ऐली गोनी के साथ नजर आई थीं।
Tags:
Latest News
28 Dec 2025 21:40:18
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड और भीषण गलन के बावजूद स्कूल लगातार खोले जा रहे हैं....
