अमिताभ बच्चन की पहली फ़िल्म जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.!
रविवार 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन अपना 78वां जन्मदिन मना रहें हैं..जन्मदिवस पर जानें उनके फ़िल्मी करियर से जुड़ी यह रोचक जानकारी युगान्तर प्रवाह पर..

डेस्क:फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे सफ़लतम एक्टरों में से एक हैं।उनको बॉलीवुड का महानायक भी कहा जाता है।रविवार को अमिताभ बच्चन 78 साल के हो गए।जन्मदिन पर उनके लाखों करोड़ों फैन्स सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से बधाई दे रहें हैं।अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर में अनगिनत हिट फिल्में दीं हैं।लेकिन उनका शुरुआती फिल्मी करियर संघर्षों भरा रहा है। amitabh bachchan
पहली फ़िल्म हो गई थी फ्लॉप..
7 नवंबर के दिन साल 1969 में उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी।काफ़ी दिनों तक मुंबई में स्ट्रगल करने के बाद अमिताभ को यह फ़िल्म मुश्किल से मिली थी।लेकिन यह फ़िल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।Amitabh bachchan first film
इस फ़िल्म में काम करने के लिए अमिताभ को फीस के तौर पर मात्र 5 हज़ार रुपए मिले थे।लेकिन फ़िल्म के फ्लॉप हो जाने से अमिताभ काफ़ी परेशान हो गए थे और वापस इलाहाबाद वापस लौटना चाहते थे।लेकिन उन्होंने एक बार फिर से कोशिश की और उन्हें कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया।इसके बाद जंजीर, दीवार, शोले जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में अमिताभ बच्चन ने की।