Daniel Balaji Passes Away: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर ! मशहूर तमिल अभिनेता 'डेनियल बालाजी' का 48 वर्ष की उम्र में निधन

तमिल (Tamil) और मलयालम (Malayalam) फिल्मों में शानदार अभिनय (Act) करने वाले दक्षिण भारत के अभिनेता डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) का 48 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन (Death) हो गया उनके निधन की सूचना आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर (Wave Of Mourning) दौड़ गई है. डेनियल बालाजी को एक्टर कमल हसन (Kamal Hasan) के को स्टार भी रह चुके है. उनके नेगेटिव रोल्स (Negative Roles) को बेहद पसंद किया जाता रहा. उनके चाहने वालों ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.

Daniel Balaji Passes Away: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर ! मशहूर तमिल अभिनेता 'डेनियल बालाजी' का 48 वर्ष की उम्र में निधन
तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन, image credit original source

तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन

दक्षिण भारत फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) का निधन (Passes Away) हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ (wave of mourning) गयी है. जानकारी के मुताबिक साउथ फ़िल्म एक्टर डेनियल बालाजी को एक दिन पहले चेस्ट में पेन उठा था. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर फैलते ही पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक की लहर में डूब गई है.

daniel_balaji_death_news
डेनियल बालाजी का निधन, image credit original source

कौन थे डेनियल बालाजी?

डेनियल बालाजी के करियर की शुरुआत टेलीविजन के एक 'चिट्ठी’ सीरियल से हुई. दर्शकों ने उन्हें यहां खूब पसंद किया था. तभी से वे लोगों के बीच फेमस कर दिया था. अपने फिल्मी करियर में डेनियल बालाजी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी. और साउथ फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल्स किये. डेनियल बालाजी ने फिल्मों में ज्यादातर विलेन की भूमिका में दिखाई दिए और निगेटिव किरदार करने के लिए ही वो अपने फैंस के बीच मशहूर भी थे.

इन फिल्मों में किया काम

डेनियल ने काखा काखा, पोलाधवन, वेत्तैयदु विलायडू और वडा चेन्नई जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते हुए सभी का ध्यान खींचा. बताया जाता है कि डेनियल की पहली फिल्म Marudhanayagam कमल हसन के साथ की जो कभी रिलीज नहीं हो पाई थी. वह सिनेमा में करीब तीन दशक से काम कर रहे हैं. फिल्म रिलीज न हो पाने के बाद डेनियल ने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल चिथी (Chithi) से नाम कमाया इस सीरियल के बाद उनका नाम डेनियल पड़ा था.

डेनियल की बात करें फिल्मों की तो वह April Maadhathil, Kaakha Kaakha और Vettaiyaadu Vilaiyaadu समेत कई फिल्मों में साउथ इंडस्ट्री के स्टार अभिनेताओं कमल हसन, थलापति विजय और सूर्या जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. डेनियल बालाजी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा खबर के  30 मार्च को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा 48 वर्षीय अभिनेता की मौत से उनके फैंस और तमिल सिनेमा के लोगों को बड़ा झटका लगा है. 

Read More: Rampat Harami Death: 40 सालों से नौटंकी के बादशाह रहे "रम्पत हरामी" का निधन ! डबल मीनिंग वाली नौटंकी के लिए मिली थी लोकप्रियता

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us