मनोरंजन:हिन्दू, मुस्लिम, हिंदुस्तान..शाहरुख खान के इस बयान की क्यों हो रही है चर्चा..!
देश में सीएए को लेकर मचे बवाल के बीच बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने हाल ही एक बयान दिया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर...
डेस्क:पूरे देश में इस वक़्त CAA और NRC को लेकर बवाल मचा हुआ है।देश के विपक्षी दलों सहित कुछ लोग इसके विरोध में हैं तो वहीं दूसरी ओर सत्ता धारी दल भाजपा सीएए के समर्थन में जनसभाएं औऱ रैलियां कर रहा है।
ये भी पढ़े-क्रिकेट:एमएस धोनी से किसको होगा नुकसान..कपिल देव ने क्या कहा..जानें पूरी बात..!
देश के अलग अलग हिस्सों में इसको लेकर माहौल भी ख़राब हुआ औऱ कई जगहों पर भारी हिंसा भी हुई।इस बीच बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंटा हुआ नज़र आया।हाल ही में एक टीवी रियलिटी शो में पहुंचे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (shah rukh khan)ने हर मामलों में धर्म की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया।
शाहरुख खान ने कहा कि हमारे परिवार में हमने कभी हिंदू मुसलमान की कोई बात ही नहीं की।मेरी बीवी हिंदू हैं, मैं मुसलमान हूं और मेरे जो बच्चे हैं वो हिन्दुस्तान हैं।"
शो के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "कई बार, जब वो स्कूल गए तो, स्कूल में भरना पड़ता है कि धर्म क्या है। जब मेरी बेटी छोटी थी तो उसने आकर मुझसे पूछा एक बार कि हम कौन से धर्म के हैं।तो मैंने उसमें लिखा कि हम इंडियन हैं। कोई धर्म नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।"
उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया में उनकी काफी तारीफ़ हो रही है। (shahrukh khan)
आपको बता दे कि शाहरुख़ खान ने सीएए और NRC मामले में अब तक कुछ भी बयान न सीएए के समर्थन में और न ही उसके विरोध में दिया है।