मनोरंजन:इंडियन आइडल 11 से निकाले गए अनु मलिक...यौन शोषण में फंसे..!
मी टू मूमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप झेल रहे गीतकार, संगीतकार व गायक अनु मलिक की इंडियन आइडल 11 से छुट्टी हो गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:इंडियन आइडल 11 में बतौर जज की भूमिका में काम कर रहे अनु मलिक की शो से छुट्टी हो गई है।इंडियन आइडल के पिछले सीजन में भी बीच शो से अनु की छुट्टी हो गई थी।
क्या है पूरा मामला..
सिंगर और कंपोजर अनु मलिक(Anumalik)पर कई महिलाओं ने MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे।जिसके बाद अन्नू कपूर को इंडियन आइडल के पिछले सीजन में बीच शो से जाना पड़ा था।इसके बाद इस सीजन में जब अनु मलिक की फिर वापसी हुई तो उन्ही महिलाओं ने फ़िर से अनु के जज बनने पर सवाल उठाए।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:वाणी कपूर ने पहनी राम नाम लिखी बिकनी..मच गया बवाल..!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से अनु मलिक बाहर हो गए हैं।बीते दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद एक ओपन लेटर भी अनु ने लिखा था।लेकिन विवाद नहीं थमने के बाद अनु मलिक ने शो से बाहर जाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि इंडियन आइडल 11 के जज पैनल में शामिल होने के बाद अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगने लगे।इसके बाद सिंगर सोना मोहापात्रा और नेहा भसीन ने शो में अनु के जज बनने पर आपत्ति भी जताई थी।हालांकि, इन सबके बीच कई लोग अनु के सपोर्ट में भी आए।इनमें सिंगर हेमा सरदेसाई ओर कश्मीरा शाह भी हैं, जिन्होंने अनु पर लगे आरोपों को झूठा बताया। फिलहाल, अनु इंडियन आइडल सीजन 11 में बतौर जज नजर आ रहे थे