बिग बी की Goodbye Film का पोस्टर जारी पता चल गई रिलीज़ डेट
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) औऱ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अभिनीत गुडबॉय फ़िल्म (Goodbye Poster) का पहला पोस्टर शनिवार को जारी कर दिया गया.साथ ही फैंस को फ़िल्म की रिलीज़ डेट (Goodbye film release date) की भी जानकारी दे गई.

Entertainment News:अमिताभ बच्चन औऱ रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नज़र आएंगे. इनकी फ़िल्म गुडबॉय (Goodbye Film Poster) का पहला पोस्टर शनिवार को जारी कर दिया गया. पोस्टर में अमिताभ पतंग उड़ाते हुए दिख रहे हैं. वहीं पीछे खड़ी रश्मिका पतंग की डोर ढ़ीली कर रही हैं. फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है कि- 'परिवार का साथ होता है सबसे ख़ास, जब कोई नहीं होता है पास तब भी होता है एहसास.'
अमिताभ ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट (Goodbye film release Date) भी बताई उन्होंने लिखा गुडबॉय 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.फ़िल्म के पोस्टर औऱ अमिताभ द्वारा जो बात लिखी गई है उससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक है.फ़िल्म में नीना गुप्ता भी लीड रोल में नजर आएंगीं.पुष्पा फ़िल्म में शानदार अभिनय करने वाली रश्मिका की यह पहली बॉलीवुड फिल्म हैं.