UP:लखनऊ के एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना..ऐसे छिपाए था.!
On
लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर तस्करी कर विदेश से लाए जा रहे करोड़ो के सोने को कस्टम के अधिकारियों ने पकड़ लिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:विदेश से सोने की तस्करी कर हवाई रास्ते लखनऊ पहुँचे एक तस्कर को कस्टम के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है।उसके पास से सोने के 33 बिस्कुट निकले हैं।जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क़ीमत क़रीब दो करोड़ नौ लाख रुपए है।lucknow news

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रियाद से लखनऊ आई फ्लाइट जी8 6451 से तस्कर सोना लेकर आ रहा था।कस्टम अधिकारियों ने शक होने पर उसकी जांच की जिसमें लगभग चार किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए।बताया जा रहा है कि तस्कर 33 सोने के बिस्कुट अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर ला रहा था। up news
Tags:
Latest News
29 Dec 2025 23:52:06
फतेहपुर के देवीगंज स्थित चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप पर भारी हंगामा हुआ. बजरंग दल और...
