
हाथरस कांड में बड़ी कार्यवाही.एसपी, सीओ समेत कई पुलिस वाले सस्पेंड..DM, ADM, SDM क्यों बचाए गए.!
हाथरस कांड में जमकर किरकिरी हो जाने के बाद आखिरकार सीएम योगी ने अफ़सरों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है..ज़िले के एसपी समेत कई पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:हाथरस कांड में स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने जिस तरह से सरकार की छीछालेदर कराई है,शायद ही उसकी भरपाई अब हो पाए।चौतरफ़ा घिर जानें के बाद योगी सरकार ने आखिरकार अफ़सरों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। hathras news

सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस नोट के अनुसार बताया गया है कि पूरे प्रकरण की जाँच कर एसआईटी ने अपनी पहली रिपोर्ट शुक्रवार को प्रस्तुत की है जिसके आधार पर एसपी विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी रामशब्द, तत्कालीन थाना प्रभारी दिनेश कुमार, SSI जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है।

ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि डीएम हाथरस को भी सस्पेंड किया गया है।लेकिन डीएम, एडीएम और एसडीएम के सस्पेंशन की पुष्टि ख़बर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है।
हालांकि इस मामले में शुरू से ही ज़िले के तीनों शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों डीएम, एडीएम और एसडीएम की भूमिका सवालों के घेरे में रही है।जिस तरह से डीएम द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था उससे भी सरकार की भयंकर छवि धूमिल हुई थी।
ऐसे में यदि इन अफ़सरों पर सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती तो सरकार के ऊपर एक बार फ़िर गम्भीर सवालिया निशान लगेंगे।
