
IPS Amitabh Thakur Arrest: जबरिया सेवानिवृत्त अमिताभ ठाकुर बुरे फंसे गिरफ्तार
सरकार द्वारा जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस अफ़सर अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. Ex IPS Amitabh Thakur Arrested
IPS Amitabh Thakur Arrest: सेवानिवृत्त आईपीएस अफ़सर अमिताभ ठाकुर शुक्रवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं।उनकी गिरफ्तारी बीएसपी सांसद अतुल राय (Atul Rai ) पर लगे रेप के आरोप से जुड़ा है।हाल ही में रेप का आरोप लगाने वाली लड़की और उसके दोस्त ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।Amitabh Thakur Latest News Atul Rai Rape Case

उल्लेखनीय है कि मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद अतुल राय के खिलाफ बलिया की रहने वाली पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। वाराणसी के एक कॉलेज की छात्रा रह चुकी पीड़िता का आरोप है कि अतुल राय ने सात मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो भी बना लिया था। Amitabh Thakur News
इसके बाद यह मुद्दा हाल ही में उस वक़्त सुर्खियों में आया जब रेप पीड़िता और उसके दोस्त ने अपने ऊपर दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने एक दोस्त के साथ आत्मदाह की कोशिश की।दोनों आत्महत्या के प्रयास में बुरी तरह झुलस गए थे।उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। BSP MP Atul Rai Rape Case News In Hindi Amitabh Thakur News

