UP:चिप्स खाकर बिगड़ी युवक की हालत..पैकेट देखा तो होश उड़ गए..!
दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदा फिर चिप्स खाई, चिप्स खाने के बाद युवक की तबियत खराब हो गई..मामला यूपी के हमीरपुर ज़िले का है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
हमीरपुर:कोरोना काल में भी दुकानदारों द्वारा ग्राहकों की सेहत के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है।इसका ताज़ा मामला यूपी के हमीरपुर ज़िले से प्रकाश में आया है।यहाँ एक किराना दुकानदार से चिप्स का पैकेट ख़रीदकर खाने वाले शख़्स की तबियत बिगड़ गई।जिसके बाद उसने इसकी शिकायत फ़ूड विभाग इंस्पेक्टर से की।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला मुख्यालय के काजियाना मोहल्ले में स्थित एक दुकान से रियाज़ नाम के युवक ने चिप्स का पैकेट खरीदा था।चिप्स खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जब उसके भाई ने चिप्स के पैकेट को देखा तो उसकी एक्सपायरी डेट की सीमा तीन साल पहले ही खत्म हो चुकी थी।रियाज़ ने वो चिप्स का पैकेट ले जाकर फ़ूड इंस्पेक्टर के सामने रख दिया।फिर क्या था फूड इस्पेकर अपनी पूरी टीम सहित मौके में पहुँच दुकान में छापा डाल दिया।जब टीम ने वहाँ जाँच शुरू की तो भारी मात्रा में दुकान के अंदर विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री सहित अन्य प्रयोग वाली वस्तुएं भी एस्पायर मिली।
ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर में एक साथ 14 नए पाज़िटिव.एक ही परिवार में दस..!
फ़ूड इंस्पेक्टर ने दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए उसकी दुकान में मौजूद सारी एक्सपायर चीजो की ज़ब्त कर लिया।फ़ूड इंस्पेक्टर रामऔतार ने बताया कि भारी मात्रा में एस्पायरी माल मिला है।जिसको ज़ब्त कर दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।