फतेहपुर:घर लौट रहे सर्राफा व्यवसायी से नगदी और गहनों से भरा बैग लूट..फ़रार हुए बदमाश..!
मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाश घर लौट रहे एक सर्राफा व्यवसायी से लूट की वारदात को अंजाम दे फ़रार हो गए...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:मंगलवार देर शाम मलवां थाना क्षेत्र अनर्गत हुई सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे के होश उड़ गए।यहां दिन दहाड़े एक सर्राफा व्यवसायी का रुपयों से भरा बैग लूट कर बाइक सवार बदमाश फ़रार हो गए हैं।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:टेंट हाउस संचालक के लड़के ने ख़ुद को गोली से उड़ाया..पुलिस जांच में जुटी.!
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के मंझूपुर गाँव के रहने वाले अमन नाम के व्यक्ति सर्राफे का काम करते हैं।अमन ने बताया है कि जब वह अपने घर वापस लौट रहे थे तभी मलवां थाना क्षेत्र के ही कैंची मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर हो गई और वह गिर गए,इसी बीच वहां काफ़ी भीड़ लग गई और उनका बैग कोई लेकर फरार हो गया।बैग में क़रीब 25 हज़ार की नगदी और 6 ग्राम के करीब सोना, और कुछ चांदी के आभूषण थे।
कपिल देव मिश्रा ने कहा कि मौक़े पर पुलिस बल पहुंचा है।पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।पूरे मामले का जल्द ही अनावरण कर दिया जाएगा।