
फतेहपुर:घर लौट रहे सर्राफा व्यवसायी से नगदी और गहनों से भरा बैग लूट..फ़रार हुए बदमाश..!
                                                 On  
मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाश घर लौट रहे एक सर्राफा व्यवसायी से लूट की वारदात को अंजाम दे फ़रार हो गए...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:मंगलवार देर शाम मलवां थाना क्षेत्र अनर्गत हुई सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे के होश उड़ गए।यहां दिन दहाड़े एक सर्राफा व्यवसायी का रुपयों से भरा बैग लूट कर बाइक सवार बदमाश फ़रार हो गए हैं।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के मंझूपुर गाँव के रहने वाले अमन नाम के व्यक्ति सर्राफे का काम करते हैं।अमन ने बताया है कि जब वह अपने घर वापस लौट रहे थे तभी मलवां थाना क्षेत्र के ही कैंची मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर हो गई और वह गिर गए,इसी बीच वहां काफ़ी भीड़ लग गई और उनका बैग कोई लेकर फरार हो गया।बैग में क़रीब 25 हज़ार की नगदी और 6 ग्राम के करीब सोना, और कुछ चांदी के आभूषण थे।

Tags:  
Related Posts
Latest News
04 Nov 2025 09:56:39
                                                  आज का दिन सभी राशियों के लिए अलग-अलग परिणाम लेकर आया है. कुछ राशियों पर धन लाभ के योग हैं...
                     