
फतेहपुर:देर रात बदल गए कई पुलिस चौकियों के इंचार्ज..कौन कहां पहुंचा जानें..!
एसपी प्रशान्त वर्मा ने बुधवार देर रात कई उपनिरीक्षको के तबादले कर दिए..पढ़े पुरी सूची युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:ज़िले की क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बुधवार देर रात एसपी प्रशान्त वर्मा ने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए।इनमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।साथ ही चौडगरा चौकी इंचार्ज सुमित देव पांडेय को एसपी द्वारा लाइन हाज़िर कर दिया गया है।थाना कोतवाली में तैनात एसआई अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी को बाकरगंज चौकी इंचार्ज और वहां तैनात रहे आशुतोष कुमार सिंह को दपसौरा चौकी थाना चांदपुर का प्रभारी बना दिया गया है। (fatehpur police transfer)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-अपने मालिक की मौत बर्दाश्त न कर सका बंदर..घर से निकली दो अर्थी..!
इसके अलावा राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी चौकी जोनिहां थाना बिंदकी से प्रभारी चौकी सरकंडी थाना असोथर, ब्रजेश कुमार सिंह को थाना कल्याणपुर से प्रभारी चौकी जोनिहां, शहंशाह हुसैन को थाना बिंदकी से जाफ़रगंज, कैलाश नाथ थाना हथगाम से बिंदकी, पवन कुमार सिंह पुलिस लाइन से थाना कल्याणपुर, संगम लाल प्रजापति थाना कल्याणपुर से हथगाम, दीन दयाल सिंह प्रभारी रिट सेल से एसएसआई कल्याणपुर , देवी दयाल वर्मा थाना थरियांव से प्रभारी चौकी चौडगरा थाना कल्याणपुर ,जयकरण श्रीवास थाना चांदपुर से हथगाम, सन्नेश बाबू गौतम थाना हथगाम से चांदपुर में नियुक्त किया गया है।