फतेहपुर:देर रात बदल गए कई पुलिस चौकियों के इंचार्ज..कौन कहां पहुंचा जानें..!
On
एसपी प्रशान्त वर्मा ने बुधवार देर रात कई उपनिरीक्षको के तबादले कर दिए..पढ़े पुरी सूची युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले की क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बुधवार देर रात एसपी प्रशान्त वर्मा ने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए।इनमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।साथ ही चौडगरा चौकी इंचार्ज सुमित देव पांडेय को एसपी द्वारा लाइन हाज़िर कर दिया गया है।थाना कोतवाली में तैनात एसआई अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी को बाकरगंज चौकी इंचार्ज और वहां तैनात रहे आशुतोष कुमार सिंह को दपसौरा चौकी थाना चांदपुर का प्रभारी बना दिया गया है। (fatehpur police transfer)

ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-अपने मालिक की मौत बर्दाश्त न कर सका बंदर..घर से निकली दो अर्थी..!
Tags:
Related Posts
Latest News
03 Dec 2025 22:49:33
महाराष्ट्र के 19 वर्षीय महेश रेखे ने शुक्ल यजुर्वेद माध्यदिन शाखा का अत्यंत दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् 200 वर्षों बाद...
