फतेहपुर:शिक्षको से भरी मारुति वैन को डीसीएम ने मारी टक्कर आधा दर्जन गम्भीर रूप से घायल!
औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत औंग क़स्बे के नजदीक ही सोमवार दोपहर शिक्षको से भरी हुई वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:जिले में रफ़्तार का खूनी खेल लगातार जारी है हर रोज तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से न जाने कितने ही लोगों को समय से पहले अपनी जान गंवानी पड़ रही है फिर भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।सड़क पर सवारी ढोते खटारा वाहन और बेतरतीब चलते ओवरलोड ट्रक,डंपर और डीसीएम किसी न किसी वाहन को अपनी चपेट में ले कर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं लेक़िन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
ये भी पढ़े-फ़तेहपुर:विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की मौत..घण्टों पोल पर लटका रहा शव.!
ताजा मामला औंग थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार सुबह शिक्षकों से भरी एक मारुति वैन को विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र खजुहा के अंतर्गत अलग अलग प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं को रोज फतेहपुर से लेकर जाने वाली मारुति वैन आज दोपहर जब वापस शिक्षिकिओ को लेकर फतेहपुर लेकर आ रही थी तभी डीसीएम की जोरदार टक्कर से सड़क हादसे का शिकार हो गई।जिसके चलते वैन में बैठी हुई महिला शिक्षक रीता उत्तम उच्च प्राथमिक विद्यालय हफ़ीजपुर, स्नेहलता,सहित क़रीब आधा दर्जन महिला शिक्षक बुरी तरह घायल हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।