
फतेहपुर:ग़जब!ज़िले में हो रही है सरकारी जमीनों की खरीद फ़रोख़्त..दारोग़ा जी दिला रहें हैं कब्ज़ा.!
फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व की ज़मीन को कुछ लोगों द्वारा बिक्री किए जाने का मामला प्रकाश में आया है..साथ ही इस पूरे मामले में स्थानीय थाने की पुलिस पूरी तरह से सवालों के घेरे में नज़र आ रही है..पढ़े पूरी ख़बर विस्तार से युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:धोखाधड़ी के कई मामले आपने सुने और पढ़े होंगे।लेक़िन हम आज जिस मामले की बात यहां बताने जा रहें हैं वह मामला दूसरे मामलों से ज़रा हटके है।
जान लें आख़िर पूरा मामला है क्या..
फतेहपुर जनपद में बिंदकी तहसील अंतर्गत एक गाँव है नाम है बिजौली जिसका थाना क्षेत्र चांदपुर है।इस गाँव में आबादी के बीच में क़रीब डेढ़ बिस्वा ज़मीन जो गाटा संख्या 262(क) पर दर्ज है वो ग्राम समाज की सरकारी ज़मीन है।उपरोक्त ज़मीन ख़ाली पड़ी रहती है।
लेक़िन हाल ही में इस ज़मीन को कथित तौर पर फ़र्जी तरीक़े से दीपू पुत्र साजन के द्वारा 20 हज़ार रुपए में शिव देवी पत्नी रमेश चन्द्र को बिक्री कर दी गई।जब जमीन ख़रीदने वाले लोग ज़मीन पर कब्जा करने के लिए गए तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने इसका विरोध किया।जब इस मामले की शिकायत सम्बंधित थाना चांदपुर पहुंची तो थाना प्रभारी ने हलके के दरोगा को भेजकर शांति व्यवस्था और विवादित ज़मीन पर यथा स्थित बनवाए रखने की जिम्मेदारी दी।
दरोगा जी ने क्या किया..!
मंगलवार को जब एक बार फ़िर विवाद की स्थित बनी तो मौक़े पर एक कांस्टेबल के साथ पहुंचे हलके के दरोगा जयकरण ने राजस्व की जमीन पर कब्जा कर रहे अवैध कब्जेदारों को ही ज़मीन का कथित तौर पर कब्जा दिलाने का प्रयास किया।पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बंधित दरोगा इस पूरे मामले में अवैध कब्जेदारों से मिला हुआ है।
ग्राम प्रधान ने क्या कहा..?
ग्राम समाज की ज़मीन पर हो रही इस अवैध कब्ज़ेदारी को लेकर जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने भी यह माना कि यह ज़मीन ग्राम समाज की और इस जमीन की हुई बिक्री भी अवैध है।उन्होंने कहा कि यदि राजस्व के अधिकारी इस पर ध्यान दे तो मामला सुलझ सकता है।
चांदपुर थानाध्यक्ष से जब इस मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सम्बंधित हलके के दरोगा को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौक़े पर भेजा गया था।और उन पर जो आरोप लग रहे हैं उसकी जानकारी अभी नहीं है।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।