फतेहपुर:चोरी की बाइकों समेत गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार..चोरों की उम्र 18 से 21 के बीच..!
फतेहपुर में एक बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से चोरी की आठ बाइके बरामद हुई हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा जनपद के साथ साथ पड़ोसी जनपदों में भी सक्रिय एक बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए बताया गया कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा एक बाइक चोर गैंग के 8 लोगों को पकड़ा गया है।गैंग के पास से चोरी की आठ बाइकें बरामद हुईं हैं।सभी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:घरों में चोरी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा..!
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव,राधानगर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह, एसआई कैलाश नाथ सिंह पुलिस टीम के साथ नई तहसील अस्ती चौराहे के पास संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग करने में लगे थे।
इसी दौरान तीन बाइकों में दो दो लोग बैठे हुए आ रहे थे पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगे जिस पर तीनों बाइकों में सवार 6 लोगों को दौड़ाकर पकड़ा गया।इनकी जब पूछताछ की गई तो इन्होंने तीनों बाइक चोरी की होने की बात कबूल की।साथ ही बताया कि जब 10, 11 बाइके हो जाती थीं तो कानपुर ले जाकर कबाड़ी के यहाँ बेच देते थे।इनके 2 साथियों को और गिरफ्तार किया गया।इनकी निशानदेही पर गाजीपुर रोड गोपालनगर सरकारी शराब की दुकान के पीछे से चोरी की पाँच और बाइके बरामद की गई हैं।इस प्रकार कुल आठ लोगों को आठ बाइकों समेत गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े-राजनीति:महाराष्ट्र की सियासत में क्या कोई भूचाल आने वाला है..!
गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से 5 लोग बाइक चोरी करते थे।एक गाड़ियों के इंजन की अदला बदली करता था तथा दो चोरी की हुई बाइकों की खरीद फरोख्त करते थे।गिरफ्तार हुए सभी चोरो की उम्र 18 साल से 21 के बीच की है।
पकड़े गए चोर..
शिवम शर्मा निवासी राधानगर फतेहपुर उम्र 19 वर्ष।विकास गुप्ता उर्फ़ विक्की निवासी नई बस्ती राधानगर उम्र 21 वर्ष। प्रशान्त शुक्ला निवासी रेलवे लाइन के किनारे राधानगर उम्र 18 वर्ष।विनीत यादव निवासी खम्भापुर फतेहपुर उम्र 18 वर्ष।शानू रैदास निवासी खम्भापुर उम्र 18 वर्ष।सरवन पासवान निवासी शाह थाना गाजीपुर फतेहपुर उम्र 20 वर्ष।पंकज कुमार निवासी डुगरई थाना बिंदकी फतेहपुर उम्र 19 वर्ष।पंकज कुमार गुप्ता निवासी अंबेडकर राधानगर फतेहपुर उम्र 26 वर्ष।