UP:फतेहपुर में कावंड़ियों से भरा पिकअप पलटा..कई घायल..!
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर का जलाभिषेक कर वापस लौट रहे कावड़ियों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
फतेहपुर:महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा से जल लाकर शिवमंदिरों में पहुंच भगवान शंकर का जल से अभिषेक करते हैं।
लेक़िन शुक्रवार को फतेहपुर में ज़िले के प्रतिष्ठित शिवमंदिर थवईश्वर धाम से जलाभिषेक कर वापस लौट रहा कावड़ियों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर अज़मतपुर के पास सड़क पर पलट गया।जिसके चलते उसमें बैठे हुए कांवड़िए बुरी तरह घायल हो गए।
ये भी पढ़े-रामपुर:डीएम आञ्जनेय की कार्यवाही जारी..आज़म की यूनिवर्सिटी में चला बुलडोजर..!
आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है।जानकारी के अनुसार पिकअप सवार क़रीब दो दर्जन कावड़िये शुक्रवार सुबह असवार तारापुर गाँव से थवईश्वर धाम भगवान को शंकर का जलाभिषेक करने गए हुए थे।वहां से दर्शन पूजन करने के बाद जब दोपहर में सभी वापस लौट रहे थे तभी अजमतपुर के निकट पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।