फतेहपुर:दोपहर का भोजन और लोहे का गेट..पति पत्नी की हो गई दर्दनाक मौत..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:कहा जाता है कि मौत जब आनी होती है तो वह किसी भी बहाने से आ सकती है।ऐसा ही एक वाक्या जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का सामने आया है।जहाँ पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गाँव निवासी दिनेश शर्मा (35) शनिवार दोपहर अपनी पत्नी रूपा देवी(30) के साथ भोजन कर रहे थे।
ये भी पढें-फतेहपुर:दर्दनाक हादसा-हाईटेंशन लाइट का जर्जर तार टूटकर गिरा..जिंदा जले पति पत्नी..!
दिनेश और रूपा कमरे में लगे लोहे के दरवाजे से सटकर खाना खा रहे थे।घर में आई बिजली की केबल उसी दरवाजे से होकर गुजरी थी।लाइट आने से दरवाजे में करंट उतर आया औऱ दोनों करंट की चपेट में आने से मौत की आगोश में समा गए।
ये भी पढ़ें-भारत में बड़ा विमान हादसा..अब तक 16 लोगों के मौत की पुष्टि..!
पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि लोहे के दरवाजे में करंट आ जाने से पति पत्नी की विधुत स्पर्शाघात से मौत हुई है।पता चला है कि जो केबल लोहे के दरवाजे को टच कर रही थी वह कटी हुई थी।जिसके चलते लाइट आने पर दरवाजे में भी करंट उतर आया।दोनों शवों को पुलिस द्वारा कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।