
फतेहपुर:सास-बहू के बीच हो रहा था झगड़ा..पति ने उठा लिया खौफ़नाक क़दम..!
बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:घर मे आए दिन हो रहे झगड़ो से तंग आकर एक शादीशुदा युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।घटना सदर कोतवाली के शहर के रानी कालोनी मोहल्ले की है।
जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले रोहित लोधी (35) पुत्र स्व रामवतार अपनी पत्नी दो बच्चों और मां संग एक मकान में रहते थे।बताया जा रहा है कि रोहित की पत्नी मिथलेश और उसकी माँ शिवदुलारी के बीच अक्सर घरेलू झगड़े होते थे।गृह कलह के चलते रोहित भी काफ़ी दिनों से तनाव में था।कुछ लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह भी सास और बहू के बीच झगड़ा हो रहा था।और इसी बीच रोहित ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की और फ़िर गुस्से में आकर फांसी लगा ली।आस पास लोग रोहित को आनन फ़ानन में जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया।
रोहित के मौत के बाद से उसकी दस साल बेटी कोमल और क़रीब चार साल के बेटे अनिकेत का रो रोकर बुरा हाल है।