फतेहपुर:पत्नी के मायके जाने से नाराज़ पति.. ग्यारह हजार वोल्ट का तार पकड़ झूल गया..बीच रास्ते मौत की ख़बर सुन वापस लौटी पत्नी!
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत रविवार रात पत्नी के मायके जाने से नाराज़ पति ने बिजली के तारों को पकड़कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर...

फतेहपुर: पति पत्नी के बीच की आपसी कलह की कहानी तो आपने जरूर सुनी होगी। लेक़िन कोई पति अपने पत्नी के मायके जाने से इतना नाराज़ हो जाए कि ग्यारह हज़ार वोल्ट के दौड़ रहे करंट वाले तारो से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले ऐसा शायद आपने पहली बार सुना होगा।
मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गनेशपुर गाँव का है जहां आज रात क़रीब 7 बजे एक युवक बिजली के तारों को पकड़कर झूल गया।जिसके चलते उसकी करंट से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पप्पू विश्वकर्मा(28) पुत्र छोटेलाल जो कि मवई चौराहे में ही स्थित अपने आवास में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था।बताया जा रहा है कि आज शाम उसका साला अपनी बहन को मायके ले जाने के लिए मवई आया हुआ था।लेक़िन इसी बीच जीजा और साले में किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गई।जिसके बाद पप्पू ने अपनी पत्नी को मायके भेजने से मना कर दिया लेक़िन पत्नी मायके जाने की जिद पर अड़ी रही और वह अपने भाई के साथ मायके चली गई।पत्नी के इस तरह मायके जाने से नाराज होकर पति पप्पू अपने घर की छत से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट के तारों को पकड़कर झूल गया।तारो में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।जब तक आस पास के लोग इकट्ठा होकर उसको बचाने का प्रयास करते तब तक उसकी जान चली गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीच रास्ते मे ही पत्नी को मिल गई पति के मौत की खबर...
पति के मना करने के बावजूद अपने भाई के साथ मायके जा रही पत्नी को जैसे ही अपने पति पप्पू के मौत की ख़बर मिली तो वह बीच रास्ते से ही वापस लौट आई।
पप्पू की मौत के बाद उसकी पत्नी और उसके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।