Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

फतेहपुर:इंजीनियर हत्याकांड-कड़ी से कड़ी जोड़ ख़ुलासे की ओर बढ़ी पुलिस की टीमें..नौकरी से निकाले गए ड्राइवर से भी पूछताछ.!

फतेहपुर:इंजीनियर हत्याकांड-कड़ी से कड़ी जोड़ ख़ुलासे की ओर बढ़ी पुलिस की टीमें..नौकरी से निकाले गए ड्राइवर से भी पूछताछ.!
एकारी में बना जीएमआर का प्लांट

थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा अतरहा मार्ग पर एकारी के समीप हुआ ज़िले का बहुचर्चित इंजीनियर हत्याकांड खुलासा में हो रही देरी के चलते चर्चा में है...पढ़े इस सनसनीखेज वारदात पर युगान्तर प्रवाह की एक औऱ रिपोर्ट।

फतेहपुर: रेलवे के दोहरीकरण के काम  का सुपरविजन कर रही शिस्ट्रा कंपनी के इंजीनियर अजय कुमार की हत्या में शामिल हत्यारों को पकड़ने में अब तक पुलिस को सफलता हाँथ नहीं लग पाई है।ख़ुलासे में लगी टीमो की दिन रात की मेहनत के बावजूद हत्या के चार दिनों के बाद भी क़ातिलो के गिरेबां से पुलिस के हाँथ की दूरी से यह साफ़ हो चुका है कि इंजीनियर हत्याकांड में शामिल बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में एक बड़ा प्लान बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़े:फ़तेहपुर-इंजीनियर हत्याकांड:जीएमआर प्लांट में लगे सीसीटीवी साबित हो सकते हैं सुराग की एक अहम कड़ी.!

हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के खुलासे में लगी टीमों को इस घटना से जुड़े हुए कई अहम सुराग अब हाँथ लग चुके हैं जिसके बाद पुलिस प्राप्त सुरागों के आधार पर  कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है।सूत्रों से मिल रही जानकारियो के अनुसार पुलिस ख़ुलासे के बेहद क़रीब खड़ी है जिसके चलते पुलिस अगले एक से दो दिनों के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी।

एक दूसरे ड्राइवर से भी हुई पूछताछ...

बीते 14 मई को हुई इंजीनियर अजय कुमार की दिनदहाड़े हत्या के बाद से पुलिस इंजीनियर के निजी और पेशेवर दोनों जिंदगियों के बारे में गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है।अजय की निजी जिंदगी के बारे में भी पुलिस को कई अहम जानकारियां हाँथ लगी है जिसके बाद पुलिस की जांच की दिशा उस ओर भी है।आपको बता दे कि शिस्ट्रा कंपनी के इंजीनियर अजय कुमार एकारी प्लांट में शिस्ट्रा कंपनी के अंतर्गत काम रही सात लोगों की टीम के इंचार्ज थे और नेतृत्व में ही शिस्ट्रा के अन्य अधिकारी काम करते थे।अधिकारियों को ले जाने और लाने के लिए गाड़ियां भी अजय ही लगाते थे उनकी परमिशन के बाद ही गाड़ियां जीएमआर प्लांट से सम्बद्ध हो पाती थी।घटना से करीब महीने भर पहले इंजीनियर अजय कुमार ने काम मे लापरवाही बरतने पर एक चार पहिया चालक को नौकरी से निकाल दिया था।पुलिस नौकरी से निकाले गए ड्राइवर से भी पूछताछ करने में जुट गई है।

घटना के बाद डर के साए में जीने को मजबूर प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी.!

रेलवे के इंजीनियर अजय कुमार की बीते मंगलवार को हुई निर्ममतापूर्वक हत्या के बाद से जिले में डर व दहशत का माहौल व्याप्त है ख़ासकर अजय जिस जीएमआर रेलवे प्लांट में नौकरी करते थे वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों की सहमी हुई आँखे व ख़ामोश लब अपने आप में यह बताने के लिए काफ़ी हैं कि इस सनसनीखेज वारदात का सब पर कितना गहरा असर पड़ा है।एकारी स्थिति जीएमआर प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीकांत ने बताया कि इस वारदात ने यहां काम कर रहे सभी लोगों को अंदर तक हिला दिया है।हर कोई इस घटना के बाद से डरा हुआ है।उन्होंने बताया कि यहां काम कर रहे कई लोग इतना डरे हुए कि वो कह रहे हैं कि उनका तबादला किसी दूसरी जगह हो जाए तो ज्यादा ठीक है क्योंकि उन्हें अब इस प्लांट आने में बहुत डर लगता है।

एकारी प्लांट में ही पंजाब प्रांत के एक कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि पंजाब में रह रहे उसके परिजनों को जब से इस घटना की सूचना मिली है तब से सभी लोग बहुत डर गए हैं और हमें भी वापस पंजाब बुला रहे हैं,लेक़िन नौकरी के चलते ऐसा संभव नहीं है।

Tags:

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 5 साल पहले हुई पत्नी और चार बेटियों की मौत के मामले में शुक्रवार...
आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल
UP Fatehpur News: दलालों का अड्डा बना जिला अस्पताल ! सीएमएस की छापेमारी में 4 दलाल पुलिस हिरासत में
Fatehpur News: फतेहपुर मंदिर मक़बरा विवाद ! देव दीपावली में सड़क पर महिलाओं ने की पूजा, एक नामजद सहित 21 पर मुकदमा
Fatehpur News: न्याय के लिए दहाड़ मारकर रोया शख्स, फिर DM कार्यालय के सामने खुद पर डाल लिया पेट्रोल

Follow Us