फतेहपुर:साइकिल सवार युवक से मोबाइल छीन फ़रार हुए बाइक सवार बदमाश..!
साइकिल सवार युवक से दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया..मामला थरियांव थाने के हंसवा चौकी क्षेत्र का है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में बढ़ रही चोरी और छिनैती की घटनाओं में पुलिस लगाम लगाने में असफ़ल साबित हो रही है।ताज़ा मामला थरियांव थाने के हंसवा चौकी क्षेत्र का है।जहां बीती शाम साइकिल सवार एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन फ़रार हो गए।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:योगी के मंत्री ने दिया अजीबोगरीब बयान...जमकर हो रही किरकिरी..!
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के टीसी गाँव में रहने वाला युवक अभिषेक मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा अपनी छोटी बहन के साथ नीति आयोग द्वारा कराए जा रहे सर्वे को करने के लिए थाना क्षेत्र के हाशिमपुर गाँव गया हुआ था।सर्वे करने के बाद शाम को पीड़ित की बहन शाम होने के चलते फतेहपुर शहर के लिए चली गई और युवक बिलन्दा में रखी हुई अपनी साइकिल से अपने गाँव टीसी के लिए चला आया।जब पीड़ित अभिषेक एकारी टीसी मार्ग पर आ रहा था तो टीसी गाँव पहुंचने से क़रीब 100 मीटर पहले पीछे से आ रहे एक बाइक में सवार दो युवकों ने अभिषेक से मोबाइल छीन टीसी से होते हुए आगे की तरफ़ फ़रार हो गए।पीड़ित ने मोबाइल छीने जाने के बाद काफ़ी शोर मचाया लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार दोनों चोर फ़रार हो चुके थे।
पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी शिकायती पत्र के माध्यम से हंसवा चौकी में दी है।इस मामले में हंसवा चौकी इंचार्ज प्रशान्त कटियार ने बताया कि जानकारी मिली है जांच की जा रही है।