
फतेहपुर:सड़क हादसे का शिकार हुई वैन..मची चीख़ पुकार..वैन में सवार थीं टीचर..कई घायल..!
On
सोमवार सुबह औंग थाना क्षेत्र अनर्गत टीचरों से भरी एक वैन की सामने से आ रही एक दूसरी वैन ने टक्कर मार दी..जिसके चलते तीन टीचरों समेत चार लोग बुरी तरह घायल हो गए...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन में चीख पुकार मच गई।सोमवार सुबह औंग थाना क्षेत्र अंर्तगत हुए इस सड़क हादसे में चार लोग घायल हुए जिनमें तीन की की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कानपुर से बिंदकी आ रही एक वैन गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे।ये सभी बिंदकी में स्थित एक निजी स्कूल में टीचर थे।आज सुबह जब वैन औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी पर बने पुल के समीप पहुंची तो एक दूसरी वैन से इसकी भिड़ंत हो गई।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:मेडिकल कॉलेज को लेकर क्या बोले मंत्री..?

घायलों के नाम-
चिंतामणि बनर्जी।
आशीष तिवारी।
प्रभा मिश्रा।
Tags:
Related Posts
Latest News
06 Nov 2025 23:55:05
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल में मरीजों से इलाज के नाम पर धन उगाही करने वाले चार दलालों को...
