फतेहपुर:छः वर्षीय मासूम के साथ चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म..बच्ची घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती,हालत नाज़ुक!
खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक छः वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया,बच्ची को घायल अवस्था मे परिजनों ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।पढें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:खून से लथपथ स्टेचर में लेट कर जिला अस्पताल पहुंची एक छः वर्षीय मासूम बच्ची को जिसने भी देखा वह कराह उठा।मासूम की इस हालत का जिम्मेदार और कोई नहीं उसका अपना ही चचेरा बड़ा भाई था।जो अपनी हवस की भूख में इस क़दर अंधा हुआ कि उसने न तो रिश्ता देखा और न ही उस मासूम की उम्र।
ये भी पढ़े-दो कारो की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत..दो घायल!
मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत एक गाँव का है।जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम बच्ची अपने घर से खेतो की तरफ़ शौच क्रिया के लिए गई हुई थी।तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हुआ बच्ची के ताउ का लड़का जबरन बच्ची को उठाकर झाड़ियों की तरफ़ ले गया और वही उसके साथ दरिंदगी की।इसके बाद वह बच्ची को घायल अवस्था मे छोड़कर फ़रार हो गया।झाड़ियों की तरफ़ से निकल रहे ग्रामीणों ने जब बच्ची को इस हालत में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजन आनन फानन घायल मासूम बच्ची को नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बच्ची का ईलाज कर रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर अनूप ने बताया कि बच्ची घायल अवस्था मे पुलिस द्वारा यहाँ लाई गई थी बच्ची के शरीर से काफ़ी मात्रा में ब्लीडिंग हो रही थी,उसका इलाज जारी है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस आधीक्षक रमेश ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक बच्ची के साथ उसके ही ताऊ के लड़के ने दुष्कर्म किया है।आरोपी भाई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।