
UP:शराब के ठेके पर शराबियों के जमावड़े से परेशान महिलाओं ने की रोड जाम..!

शराब के ठेके पर शराबियों द्वारा भीड़ लगाकर गाली गलौच करने से तंग आकर महिलाओं ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए ठेके को बन्द किए जाने की माँग की.पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फर्रुखाबाद:लॉकडाउन में सरकारी शराब के ठेकों को खुलने की अनुमति मिली।जिसके बाद ठेकों पर भयंकर भीड़ लगी।लेकिन सरकार की तरफ़ से यह स्पष्ट गाइडलाइन थी कि ठेके केवल शराब की बिक्री कर सकेंगे ठेकों पर बैठकर शराब पीना और भीड़ लगाना सख्त मना होगा।लेकिन बावजूद इसके ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शराबियों का जमावड़ा लग रहा है।और जमकर गाली गलौज की जा रही है।

ताजा मामला जनपद के मेरापुर थाना क्षेत्र के चंदुइया गाँव का है।जहाँ गुरुवार को गाँव की महिलाओं शराबियों से तंग आकर शराब के ठेके पर पहुँच ठेके को बन्द करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़े-फर्रुखाबाद:स्कूल के बाहर खोखे देख सीडीओ का पारा चढ़ा..कार्यवाही के आदेश..!

महिलाओं द्वारा सड़क जाम कर विरोध करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।और डंडा लेकर महिलाओं को खदेड़ा जाम खुलवाया।
मेरापुर थानाध्यक्ष आर.के. रावत ने बताया कि महिलाओं ने शराब ठेका बंद करने के लिए प्रदर्शन करने की कोशिश की थी। सूचना पर पुलिस बल ने महिलाओं को मौके से हटाकर घर भेज दिया है।