Farrukhabad news:साढ़े चार महीने बाद नाबालिग लड़की को खोज पाई शमसाबाद पुलिस,आरोपी अभी भी फ़रार
फर्रुखाबाद के शमसाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत बीते साल 30 अगस्त को ग़ायब हुई नाबालिग लड़की को थाना पुलिस पूरे साढ़े चार महीने बाद खोज पाई है,हैरत की बात ये है कि आरोपी युवक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:शमसाबाद थाना क्षेत्र एक गाँव से बीते साल 30 अगस्त को एक नाबालिग लड़की घर से ग़ायब हो गई थी।परिजनों ने लड़की का अपरहण करने का आरोप आकाश पुत्र राकेश निवासी कुइयाँ खेड़ा थाना शमशाबाद के ऊपर लगाया था।स्थानीय थाने पर आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट व सम्बंधित धराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी औऱ ग़ायब हुई लड़की की तलाश शुरू कर दी थी।लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली थी।farrukhabad news
शनिवार को शमसाबाद थाने की फ़ैजबाग चौकी इंचार्ज दयामहेश द्वारा अपहर्ता नाबालिग युवती को हजियापुर चौराहे से बरामद कर लिया गया।नाबालिग की बरामदगी पूरे साढ़े चार महीने बाद हो पाई है।लेकिन हैरत की बात ये है कि अब तक आरोपी लड़का पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
बता दें कि यह मामला दो समुदायों के बीच का होने से पुलिस के सामने आरोपी को पकड़ने की तगड़ी चुनौती है।
शमसाबाद थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है।आरोपी लड़के को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा आगे की कार्यवाही विधि अनुसार की जा रही है