Bareilly Double Murder:बरेली में डबल मर्डर से हड़कंप गोलीमार कर की गई हत्या सड़क किनारे मिले शव
यूपी में ताबड़तोड़ हत्याओं का दौरा जारी है.एक के बाद एक हो रहे जघन्य हत्याकांडों से यूपी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है.ताज़ा मामला बरेली ज़िले का है.bareilly double murder news in hindi
Bareilly Latest News In Hindi:रविवार सुबह यूपी के बरेली ज़िले में दोहरा हत्याकांड हो गया है.यूपी में पिछले कुछ दिनों के भीतर अचानक से अपराधों के ग्राफ़ में आई बढ़ोतरी से पुलिस पर जबरदस्त दबाव बढ़ गया है.एक के बाद एक हो रहे हत्याकांडों से सरकार की भी नींद उड़ गई है.वहीं विपक्षी दल बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हो गए हैं. Bareilly Double Murder News
रविवार सुबह बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्वारी गुटिया इलाक़े में सड़क किनारे दो व्यक्तियों के गोली लगे शव पुलिस ने बरामद किए हैं.मृतकों की पहचान राजेश कुमार सिंह उर्फ़ बब्लू (50) औऱ रोहिताश (35) के रूप में हुई है.शवों के पास से देशी तमंचा औऱ मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.Bareilly Double Murder News In Hindi
घटना की सूचना पर इलाक़े की पुलिस औऱ उच्चाधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं.पुलिस द्वारा घटना की जाँच की जा रही है.स्थानीय लोगों ने रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है. Bareilly Double Murder
वहीं इस मामले में बरेली के एसएसपी का कहना है कि राजेश कुमार औऱ रोहिताश के शव बरामद हुए हैं. दोनों को गोली लगी है.रोहिताश्व के कनपटी पर गोली लगी हुई है.पास में ही तमंचा पड़ा है.प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एक व्यक्ति ने दूसरे को मारने के बाद स्वयं को गोली मार आत्महत्या की है.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है. Bareilly Double Murder News