Barabanki Accident: बाराबंकी हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत दो दर्जन से अधिक घायल
यूपी के बाराबंकी में मंगलवार-बुधवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है. Barabanki Road Accident News In Hindi

Barabanki Accident News: यूपी के बाराबंकी ज़िले में मंगलवार-बुधवार की रात रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी नदी पुल के पास सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस में पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने मार दी जिसके चलते बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई औऱ दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनमें से कई की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना व हरियाण के पलवल से सवारियां भरकर एक डबल डेकर निजी बस बिहार जा रही थी।इसमें अधिकांश मजदूर थे जो अपने घरों को वापस लौट रहे थे।मंगलवार रात करीब आठ बजे बस खराब होने के बाद चालक ने बस हाईवे किनारे खड़ी कर उसका एक्सल बनवाना शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ यात्री जहां बस के अंदर बैठे रहे वहीं तमाम यात्री बस में आगे व पीछे सड़क पर ही लेट गए। इस बीच देर रात हो रही भारी बारिश के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मारते हुए सभी यात्रियों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतको के परिजनों को दो दो लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का भी ऐलान हुआ है।