
UP:घनी बस्ती में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत..कई घायल..!

On
यूपी के आगरा में रविवार दोपहर एक घर में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया..इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:शादी समारोह का सीज़न शुरू हो गया है और दीपावली का त्योहार भी नजदीक है।ऐसे में आतिशबाजी और पटाख़े का काम भी जोर पकड़ चुका है।लेकिन यूपी में बड़ी सँख्या में अवैध तरीक़े से पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन होता आया है और अभी भी हो रहा है।Agra news

आगरा में ऐसी ही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री जो घनी आबादी के बीच एक घर में संचालित हो रही थी उसमें रविवार की दोपहर विस्फोट हो गया।विस्फोट इतना भयानक था कि घर के परखच्चे उड़ गए पास पड़ोस के भी कई घरों की दीवाल और छतें दरक गईं।इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।Agra patakha factory

इस हादसे में चमन का भाई शेरू मंसूरी (33) चाचा सलाउद्दीन (50) बेटा आबिद (14) कर्मचारी फरमान (22 ) की मौत हो गई है जबकि बेटी आसमां (12) भतीजा अरशद (4) और चाचा पंचा (45) बुरी तरह घायल हो गए हैं।

Tags:
Related Posts
Latest News
21 Oct 2025 00:28:34
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब राधानगर थाना क्षेत्र के...