UP:घनी बस्ती में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत..कई घायल..!
यूपी के आगरा में रविवार दोपहर एक घर में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया..इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:शादी समारोह का सीज़न शुरू हो गया है और दीपावली का त्योहार भी नजदीक है।ऐसे में आतिशबाजी और पटाख़े का काम भी जोर पकड़ चुका है।लेकिन यूपी में बड़ी सँख्या में अवैध तरीक़े से पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन होता आया है और अभी भी हो रहा है।Agra news
ये भी पढ़ें-हाथरस कांड:सीबीआई टीम को मिली कई अहम जानकारियां..साढ़े पांच घण्टे चली परिवार से पूछताछ.!
आगरा में ऐसी ही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री जो घनी आबादी के बीच एक घर में संचालित हो रही थी उसमें रविवार की दोपहर विस्फोट हो गया।विस्फोट इतना भयानक था कि घर के परखच्चे उड़ गए पास पड़ोस के भी कई घरों की दीवाल और छतें दरक गईं।इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।Agra patakha factory
जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के न्यू आजमपाड़ा की चार फुट चौड़ी गली में स्थित घर के भूतल पर आतिशबाज चमन मंसूरी और पहली मंजिल पर उसके भाई शेरू मंसूरी का परिवार रहता है। शेरू के कमरे की छत पर टिनशेड में पटाखे बनाने का काम हो रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि सिलिंडर में आग लग जाने पर उसे छत पर ले जाया जा रहा था, तभी वह फट गया। इसके बाद पटाखों में आग गई और कई धमाके हुए।
इस हादसे में चमन का भाई शेरू मंसूरी (33) चाचा सलाउद्दीन (50) बेटा आबिद (14) कर्मचारी फरमान (22 ) की मौत हो गई है जबकि बेटी आसमां (12) भतीजा अरशद (4) और चाचा पंचा (45) बुरी तरह घायल हो गए हैं।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था, एक की मौत अस्पताल में हुई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।